Anil Ambani's R Infra sells Mumbai power business to Gautam Adani | वनइंडिया हिंदी

2017-12-22 26

Anil Ambani-led Reliance Infrastructure signed an agreement to sell its Mumbai power business to Adani Transmission for a total consideration of Rs 18,800 crore. RInfra announced the signing of a definitive binding agreement with Adani Transmission for a 100 per cent stake sale of its Mumbai power business, which includes integrated business of generation, transmission and distribution of power, Reliance Infra said in a BSE filing. Watch this video for more details.

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले आर इन्फ्रा ने गुरुवार को संकेत दे दिए कि उसने अडाणी ट्रांसमिशन को अपने मुंबई के पावर बिजनेस को बेचने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह पूरी डील करीब 19000 करोड़ रुपए की बताई गई है।रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अडाणी ट्रांसमिशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत वह मुंबई के पावर बिजनेस की 100 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री करेगा जिसमें कई एकीकृत व्यवसाय, ट्रांसमिशन और बिजली का वितरण भी शामिल है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |